नये साल पर अटल बस्ती में गर्म वस्त्र बांटे, एनएसएसजी सदस्यों का सराहनीय कार्य | @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़। नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप की एनएसएसजी के तत्वाधान में नववर्ष 2025 के प्रथम दिन ग्रुप सदस्यों के सहयोग ने जरूरतमंद लोगों तथा बच्चों के बीच ब्राण्डेड कम्पनी के नये कंबल, ऊनी जैकेट, कार्डिगन, स्वेटर, टोपे, मोजे व मफलर आदि का वितरण किया गया। इस दौरान ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल सोनू ने बताया कि गरीब, नि: सहाय दिव्यांग, विधवा और गरीब बच्चे जो आर्थिक तंगी के कारण ठंड से बचाव के लिए अपने लिए गर्म कपड़े नहीं खरीद सकते हैं वैसे लोगों को चिह्नित कर उनके बीच नये गर्म वस्त्र वितरण का कार्य तीन वर्षों से ओर किया जा रहा है। खण्डेलवाल ने बताया कि एक माह से इस प्रकल्प में लगे ग्रुप के सदस्य नये साल लहसुन मंडी गेट पर स्थित पण्डित अटल बिहारी वाजपेयी नगर पहुंच वहां प्रत्येक घर मे जरूरत के हिसाब से गरम वस्त्र बांटे।


बस्ती के एक माह से 13 साल के बच्चों को सदस्यों के हाथों ऊनी टोपे पिनाये गये वहीं बुजुर्गों को ससम्मान कम्बल उड़ाये गए तथा 15 से 20 साल की युवतियों को कॉर्डिगन बांटे गए। साथ ही बस्ती के बच्चों के जन्मदिन व नववर्ष का सेलिब्रेशन एनएसएसजी सदस्यों द्वारा दीवाना राधे का के मधुर भजन पर बस्ती के बच्चों के साथ नाचते गाते किया गया। ग्रुप सक्रिय सदस्य प्रोफेसर एनके डबकरा ने कहा कि यह कार्यक्रम हर साल की तरह इस वर्ष भी आयोजित किया गया है, ताकि सर्दी के मौसम में जरूरतमंद बच्चों को राहत मिल सके। प्रकल्प में लगे दिनेश मनावत ने कहा कि दान केवल मदद नहीं, यह एक बदलाव लाने का माध्यम है।

ग्रुप वरिष्ठ सदस्य वरुण खण्डेलवाल ने कहा कि जब किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान आती है तो यह न केवल दानकर्ता बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन जाती है। समाजसेवी मनोज दुआ ने कहा कि समाज में रहकर गरीब, जरूरतमंद की सेवा करके पुण्य कमाओ, इससे बड़ी जीवन में कोई सेवा नहीं है। नववर्ष की संध्या पर बांटे गये कम्बल व गरम वस्त्र वितरण के दौरान ग्रुप के प्रो एनके डबकरा, वरुण खण्डेलवाल, दिनेश मनावत, संजय जैन, दीपक मूंदड़ा, मनोज जैन, बीड़ी वैष्णव, घनश्याम सेठिया व ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल सोनू मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन हैप्पी न्यू ईयर, जय जय श्रीराम, भारत माता की जय के गगनभेदी जयघोष से किया गया।

Top