नीमच टुडे न्यूज़ | कलयुग में गौसेवा समस्त कष्टों का निदान का सर्वश्रेष्ठ उपाय है वर्तमान समय में मनुष्य अनेक कष्टों, बीमारियों ओर समस्याओं से गिरा हुआ है अगर सभी कष्टों व समस्याओं से निजात पाना है तो गौसेवा सबसे सुलभ मार्ग है क्योंकि गौमाता मुक्ति, भक्ति और शक्ति का स्त्रोत है। इन्ही वाक्यांशों को चरितार्थ करते हुए संत दशरथानन्द सरस्वती महाराज के पावन सानिध्य में गौप्रसादम परिवार नीमच द्वारा गौधाम बालाजी गौशाला एवं गऊ नन्दी उपचार गौशाला पर सेवा प्रकल्प चलाया जिसके अंतर्गत बीमार व वृद्ध गौवंश के लिये ठंड की ठिठुरन व शीत लहर के प्रकोप से बचाने के लिये गौमाता को ओढ़ाने के लिये कम्बल चेन्नई निवासी विनोद मित्तल एवं मित्र मंडल द्वारा 77 कंबल व चिराग ट्रेडर्स नीमच द्वारा 03 कंबल प्राप्त हुए |
जिसमें पाल का सहयोग गौ प्रसादम परिवार द्वारा कर गऊ नंदी उपचार गौशाला में वितरण किया। सेवा प्रकल्प में विशेष रूप से पं.परसराम शर्मा मालखेड़ा, पंडित भागीरथ शर्मा, दिनेश शर्मा ग्लास वाले, विहिप जिलाध्यक्ष शैलेंद्र गर्ग, पं. गोनंदन विकास नागदा, रोहित भूषण मिश्रा इंदौर (भजन गायक), धर्मेंद्र पोरवाल, चेतन शर्मा, कपिल शुक्ला, पं.विनोद शर्मा सकरानी की सहभागिता रही। उक्त जानकारी गौप्रसादम परिवार के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप पाटीदार जावी ने दी।