नीमच टूडे न्यूज़ | जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग नीमच ने मंगलवार को कुल 8 ट्रैक्टर खनिज सामग्री के साथ जब्त किए। विभाग को रेत और पत्थर के अवैध परिवहन की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दो स्थानों पर दबिश दी गई। जिला खनिज अधिकारी आरिफ खान ने जानकारी देते हुए बताया कि मनासा तहसील के रामपुरा रोड पर दो ट्रैक्टरों को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर मनासा थाना परिसर में अभिरक्षा में रखा गया है। इसके बाद ग्राम सुवाखेड़ा में कार्रवाई करते हुए छह ट्रैक्टरों में अवैध रूप से खंडा और फर्शी पत्थर का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। सभी ट्रैक्टरों को नयाँगांव पुलिस चौकी में खड़ा किया गया है। इस कार्रवाई में सहायक खनि अधिकारी गजेन्द्र सिंह डावर, खनिज सर्वेयर सुनील जाधव एवं नगर सैनिकों की टीम भी शामिल रही। खनिज अधिकारी आरिफ खान ने कहा कि, जिले में अवैध खनन और खनिज परिवहन के विरुद्ध विभाग की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।