BIG NEWS :- ऑपरेशन के बाद बीड़ी पीने निकले बुजुर्ग को ट्रक ने कुचला, अस्पताल से सीधे गंभीर हालत में रैफर | पढ़े पूरा मामला...| @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | मंदसौर के लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय में आंख का ऑपरेशन कराने आए एक बुजुर्ग मंगलवार रात ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब बुजुर्ग बिना किसी को बताए अस्पताल से बाहर बीड़ी पीने निकले थे।
घायल की पहचान चंपालाल कीर (55 वर्ष) के रूप में हुई है। उनकी पत्नी गुड्डी बाई ने बताया कि रात करीब 9 बजे ऑपरेशन के बाद उन्होंने खाना खाया और फिर बिना जानकारी दिए अस्पताल से बाहर चले गए। जब काफी देर तक वापस नहीं लौटे, तो गुड्डी बाई उन्हें खोजने निकलीं। अस्पताल के सामने भीड़ देख उन्होंने अंदाजा लगाया कि कुछ अनहोनी हुई है। पूछताछ करने पर पता चला कि घायल व्यक्ति को पहले ही अस्पताल पहुंचाया जा चुका था। गार्ड की मदद से वे जिला चिकित्सालय पहुंचीं, जहां उन्हें जानकारी मिली कि घायल व्यक्ति उनके पति चंपालाल ही हैं।
नई आबादी थाना पुलिस के अनुसार, हादसे में शामिल ट्रक (MP 43 H 2119) को जब्त कर लिया गया है और चालक महबूब को गिरफ्तार कर लिया गया है। चंपालाल की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Top