नीमच टूडे न्यूज़ | कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में और सहायक जिला आबकारी अधिकारी बी.एल. सिंगाड़ा के मार्गदर्शन में मंगलवार को आबकारी विभाग और पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। संयुक्त दल ने ग्राम अमावली महल, बोरखेड़ी और तिनक्याखेड़ी सहित आस-पास के जंगल, तालाब व नदी क्षेत्रों में दबिश देकर करीब 950 किलो महुआ लहान और 25 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जब्त की। इस दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत कुल पांच प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
जिला आबकारी अधिकारी एन.पी. सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई आबकारी उप निरीक्षक संजय कुमार कवारे के नेतृत्व में, उपनिरीक्षक पंकज राठौर और दीपक आंजना की टीम द्वारा की गई। टीम में पुलिस बल और आबकारी विभाग के आरक्षक – विलास दगिया, बलवंत भाटी और हंसराज बिलावल सहित अन्य अधिकारी शामिल थे, जिनका कार्य में सराहनीय सहयोग रहा।
जब्त शराब और महुआ लहान का बाजार मूल्य करीब 1 लाख रुपये आंका गया है। यह पूरी कार्रवाई अवैध शराब निर्माण, संग्रहण, परिवहन और विक्रय के विरुद्ध की गई सतत मुहिम का हिस्सा है। जिला आबकारी अधिकारी एन.पी. सिंह ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा। जिले में अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।