नीमच टुडे न्यूज़ | जिले के मनासा में बीते कल शाम 4 बजे के करीब 6 दोस्त नाव में बैठकर तालाब में घूमने गए थे, तभी अचानक तेज हवा चली और इन 6 दोस्तों में से एक व्यक्ति तालाब में गिर गया जिसे ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम शाम 4 बजे मनासा पहुंच गई थी और पानी में डूबे हुए व्यक्ति को ढूंढने के प्रयास किया गए लेकिन वह नहीं मिल सका, आज सुबह उसका शव तालाब के पानी में फुल कर ऊपर आ गया। मानसा पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति की पहचान सतीश उर्फ कान्हा पिता धनराज ग्वाला उम्र 32 वर्ष निवासी उषा गंज मनासा के रूप में हुई। सतीश विवाहित है और उसके बच्चे भी हैं, पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर शव को मनासा शासकीय चिकित्सालय ले जाकर उसका पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है, उक्त मामले में मनासा पुलिस का जांच अनुसंधान अभी जारी है।