अब वकीलों का पोस्ट कार्ड अभियान, मुख्य न्यायाधिपति के नाम लिखे पोस्ट कार्ड, समस्या निराकरण की मांग | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | जिला अभिभाषक संघ का आंदोलन 12वें दिन भी जारी रहा। शनिवार को धरना स्थल से पोस्ट कार्ड अभियान शुरू किया। जिसमें मप्र उच्च न्यायालय जबलपुर के मुख्य न्यायाधिपति के नाम सभी वकीलों से पोस्ट कार्ड पर नवीन न्यायालय भवन में मौजूद समस्याओं के बारे में लिखाया गया और संघ के माध्यम से उन तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही इस अभियान से आमजन व कोर्ट में लंबित मामलों के पक्षकारों को भी जोड़ा जाएगा। उन सभी से भी एक-एक पोस्ट कार्ड लिखवाएंगे। इसके लिए संघ सदस्य घर-घर और प्रमुख स्थानों पर जाकर भी पोस्ट कार्ड अभियान चलाएंगे।  धरना स्थल से ही शनिवार को सबसे पहले वकीलों ने कार्ड लिखे और अब इस अभियान को जनमानस तक ले जाने का निर्णय लिया। जिसमें न्यायालय में आने जाने वाले आम जन और पक्षकारों को भी पोस्ट लिखवाए जाकर उन्हें भेजेंगे। 

यह लिखा पोस्ट कार्ड में 

पोस्ट कार्ड में लिखा गया कि ....माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय, जिला न्यायालय नीमच के नवीन न्यायालय भवन का निर्माण हुआ है जहां आने जाने वाली जनता, पक्षकार एवं वकीलों के बैठने, बात करने, कार्य करने हेतु समूचित स्थान व पेयजल आदि की मूलभूत सुविधाओं की कमी है। जिसमें संबंध में उचित कार्रवाई की जाना उचित है। 



पुरानी कोर्ट में आज फिर संघ की साधारण सभा-

जिला अभिभाषक संघ की अनिवार्य साधारण सभा आज रविवार को सुबह 11.30 बजे पुरानी कोर्ट स्थित संघ कक्ष में रखी गई है। उक्त बैठक में सभी सदस्यों को आना अनिवार्य किया है। क्योंकि आंदोलन को लेकर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस दौरान जो भी सर्व सहमति और बहुत से प्रस्ताव आएंगा उस पर निर्णय लिया जाएगा।

Top