नीमच इंजीनियर एसोसिएशन की साधारण सभा एवं द्विवार्षिक निर्वाचन संपन्न, इंजी. मनीष विजयवर्गीय बने अध्यक्ष | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | जिला नीमच इंजीनियर एसोसिएशन, नीमच की साधारण सभा एवं द्वि वार्षिक निर्वाचन होटल पेट पूजा योजना क्रमांक 36 नीमच पर संपन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर इंजी. मनीष विजयवर्गीय, सचिव पद पर इंजी. राजेश गुप्ता एक्साइड बेट्री, कोषाध्यक्ष पद पर इंजी. आरके त्रिवेदी तथा उपाध्यक्ष पद पर इंजी. सुनील भारतीया निर्विरोध चुने गए। चुनाव प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी इंजी सचिन्द्र शर्मा, इंजी एन के सोनार, इंजी मुकेश पाटीदार, इंजी बाबूलाल गोड़ की मार्गदर्शन में संपन्न हुई।


कार्यक्रम की शुरुआत अभियंताओं के पित्रपुरुष सर एम विश्वेश्वरैया के चित्र पर माल्यार्पण से हुई, निवृत्तमान अध्यक्ष के के टांक द्वारा कार्यकारिणी द्वारा सत्र 2023 - 25 के दौरान किए गए कार्यों का विवरण दिया गया। निवृत्तमान कोषाध्यक्ष इंजी पीएन गुप्ता द्वारा लेखाव्यय प्रस्तुत किया गया । इसके पूर्व साधारण सभा की बैठक में संस्था के वरिष्ठ अभियंता इंजी दर्शन सिंह गांधी,  इंजी बालचंद वर्मा  इंजी आर सी बोरीवाल, इजी आरके साकी, इंजी किर्ती चौधरी, इंजी आशीष जैन द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए एवं संस्था के द्वारा किए गए तकनीकी कार्यों के बारे में विवरण दिया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष इंजी मनीष विजयवर्गीय व सचिव इंजी राजेश गुप्ता द्वारा नए सत्र में संस्था के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी। आभार निवृत्तमान सचिव इंजी अमित रांगनेकर द्वारा किया गया।

Top