जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय में एनसीसी के माध्यम से करियर की प्रगति विषय पर व्याख्यान सम्पन्न | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | 15 जुलाई 2025 को श्री सीताराम जादू शास्त्री कन्या महाविद्यालय में एनसीसी इकाई द्वारा एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसका विषय था “Career Progression through NCC”। इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता रहे लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति प्रकाश, जो वर्तमान में एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर के रूप में सेवारत हैं। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसके उपरांत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रतिभा कॉलोनी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उनके सैन्य जीवन के प्रेरणादायी पहलुओं का संक्षिप्त उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति प्रकाश भारतीय सेना में मार्च 1999 में कमीशन प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने ऑपरेशन विजय और ऑपरेशन पराक्रम जैसे महत्वपूर्ण सैन्य अभियानों में भाग लिया है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद-रोधी अभियानों, भुज भूकंप राहत कार्य, और देश के विभिन्न कोनों में महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं देने का गौरव उन्हें प्राप्त है। उन्हें सेना कमांडर कमेंडेशन जैसे सम्मान भी मिल चुके हैं। वर्तमान में वे एक विस्तारित एनसीसी बटालियन का सफलतापूर्वक नेतृत्व कर रहे हैं।

इसी कड़ी के अंतर्गत अपने व्याख्यान में लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति प्रकाश ने विस्तारपूर्वक यह समझाया कि एनसीसी केवल एक सह-पाठ्यक्रम गतिविधि नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति जैसे गुणों को विकसित करने का एक सशक्त मंच है। उन्होंने बताया कि एनसीसी प्रशिक्षण के माध्यम से छात्र-छात्राएं विभिन्न सरकारी सेवाओं, रक्षा सेवाओं और निजी क्षेत्र में भी उज्जवल करियर बना सकते हैं।

एनसीसी प्रमाण पत्रों (ए, बी, और सी) की उपयोगिता और इनसे मिलने वाले लाभों को स्पष्ट किया:

  • सी सर्टिफिकेट धारकों को सेना, नौसेना और वायुसेना में सीधे एसएसबी (सेवा चयन बोर्ड) के लिए बुलावा मिल सकता है।
  • सीमा सुरक्षा बल, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी जैसी अर्धसैनिक बलों में भी प्राथमिकता मिलती है।
  • कई राज्य सरकारें और पीएसयू (पब्लिक सेक्टर यूनिट्स) भी एनसीसी प्रमाणपत्र धारकों को वरीयता देती हैं।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि एनसीसी कैडेट्स को रिपब्लिक डे कैंप (RDC), थल सैनिक कैंप (TSC), नेवल और एयर विंग कैंप, युवा विनिमय कार्यक्रम (Youth Exchange Program - YEP) जैसे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में भाग लेने का अवसर मिलता है, जिससे उनका दृष्टिकोण वैश्विक बनता है। कार्यक्रम का संचालन प्रो. हीरसिंह राजपूत एवं आभार प्रदर्शन में डॉ. हिना हरित द्वारा किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही ।

Top