नीमच टुडे न्यूज | शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनगढ़ के छात्रसंघ के चुनाव में आलिया खान पिता मुजीबुर्रहमान खान भारी बहुमत से जीती है। छात्र संघ चुनाव कुल स्कूल 176 वोट गिरे जिसमें आलिया खान को 113 वोट मिले और हिमांशु कंवर का 63 वोट मिले है। आलिया खान 50 वोटों से विजयी रही। आलिया खान कक्षा 12 वीं में कामर्स की छात्रा है और पढ़ने में हाशियार है। चुनाव संचालन मंगल खाटोड़ ने किया। प्राचार्य रविद्र कुमार राय ने छात्र संघ अध्यक्ष और निर्वाचित मानिटरों को बधाई दी।