ज्ञानोदय बालिका बास्केटबॉल टीम ने रचा इतिहास लगातार दूसरी वर्ष भी सी.बी.एस.ई. क्लस्टर के गोल्ड मेडल पर जमाया कब्जा | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़। क्लस्टर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन आईईएस पब्लिक स्कूल भोपाल में किया गया। इस चैम्पियनशिप में म.प्र के सभी सी.बी.एस.ई. स्कूलों को आमंत्रण दिया गया। इस चैम्पीयनशीप में नीमच के ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की अण्डर-17 टीम ने भाग लिया। इस चैम्पियनशिप में अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 वर्ग था। इस चैम्पीयनशीप में ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की अडंर-17 बालिका टीम ने भी भाग लिया। इस टूर्नामेंट में  कई म.प्र के स्कूल कई खिलाड़ियों ने भाग लिया। ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में किसी भी टीम को अपने सामने टिकने नहीं दिया। ज्ञानोदय का पूल मैंच सेंट थेरेसा (भोपाल) से खेला और उसे 33 - 15 से और महावीर स्कूल (जावरा) 30 -00 हराते हुए अपने पुल में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल ज्ञानोदय की टीम ने बाल भवन स्कूल (भोपाल) से खेला और इसे भी 35 - 06 से एक तरफा हराते हुए सेमी फाइनल में प्रवेश किया।

सेमी फाइनल ज्ञानोदय इंटरनेशनल की टीम ने पूरे म.प्र को स्तब्ध कर अपने हरफन मौला प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए सेंट जोसेफ (अरेरा कॉलोनी, भोपाल) की टीम को एकतरफा 44-07 से हराकर धमाकेदार प्रदर्शन के साथ फाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल तक के सफर तक ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की बालिका बास्केटबॉल टीम ने भोपाल के खेल प्रेमियों एवं सभी टीमों के प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों का दिल जीत लिया। सभी टीम और भोपाल की खेल प्रेमी जनता नीमच ज्ञानोदय की टीम का खेल देखने के लिए एकत्रित हुई । नीमच की टीम ने खेल प्रेमियों की उम्मीद पर खरा उतरते हुए शिशुकुंज (इंदौर) की टीम को 39 - 09 एक तरफा हराते हुए म.प्र चैंपियन बनने का गौरव हासिल करते हुए अपना नाम नीमच की पहली क्लस्टर गोल्ड मेडलिस्ट टीम बनने का गौरव हासिल किया।

नीमच टीम से, नवया चौरसिया, सलोनी दिवान, आलिया चौरसिया, आरना कलयाणी, दिव्यल यादव, लक्षिता चौहान, रितु चौहान, गुर्शिश सलूजा, ईशाना सैनी, खुशी दीवान, गौरांशी शर्मा, कविशा लसोड ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। टीम की इस स्वर्णिम सफलता पर ज्ञानोदय ग्रुप के एम.डी. अभिनव चौरसिया, चैयरमेन अनिल चौरसिया, निदेर्शिका डॉ. माधुरी चौरसिया, विद्यालय की निर्देशिका डॉ. गरिमा चौरसिया, प्राचार्य सुशील कुमार, एवं टीम के कोच जयपाल सिंह राणावत, खुशी पाल सिंह समस्त खेल विभाग एवं स्कूल स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Top