नीमच टुडे न्यूज़ | बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बांग्लादेश वायुसेना का एक ट्रेनिंग जेट F-7 BJI उत्तरा इलाके के माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के कैंपस में जा टकराया। इस हादसे में कम से कम एक शख्स की मौत हो गई है। इस भयानक हादसे से इलाके में दहशत फैल गई है। बांग्लादेशी अखबार डेली स्टार ने इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस डायरेक्टोरेट के हवाले से बताया कि जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से स्कूल परिसर में भारी नुकसान हुआ। हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 164 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों का इलाज जारी
60 से ज्यादा गंभीर रूप से घायलों को ढाका के बर्न इंस्टीट्यूट में रेफर किया गया है, जबकि कई अन्य का इलाज उत्तरा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घटनास्थल से आए वीडियो में देखा गया कि घायल बच्चों को हाथ ठेले और हेलिकॉप्टर के जरिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है।
मामले में क्या बोला स्वास्थ्य मंत्रालय
वहीं इस मामले में हेल्थ मिनिस्ट्री के विशेष सहायक प्रोफेसर डॉ सैयदुर रहमान ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में हुई, जबकि दो लोगों ने कुरमिटोला जनरल हॉस्पिटल में दम तोड़ा। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा हादसा है और सरकार सभी संसाधनों के साथ राहत और इलाज में जुटी है। ढाका मेडिकल कॉलेज और अन्य अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।