इस्कॉन मंदिर पर मनाया चंदन यात्रा महोत्सव  भगवान श्री जगन्नाथ को नौका विहार कराकर लगाया चंदन लेप |@Neemuch Today

नीमच टूडे न्यूज़ । अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर इस्कॉन मंदिर, नीमच में "चंदन यात्रा और नौका विहार" महोत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह मंगला आरती से हुई। इसके पश्चात भगवान श्री जगन्नाथ को विशेष प्रकार के चंदन का लेप लगाया गया। दिनभर सत्संग, भजन/कीर्तन सहित कई आयोजन हुए। संध्याकालीन आरती के बाद मंदिर परिसर में एक अत्याधुनिक तालाब बनाकर भगवान को नौका विहार कराया गया। सत्संग कार्यक्रम के दौरान इस्कॉन मंदिर नीमच के प्रमुख श्री रघुनाथप्रसाददास प्रभुजी ने चन्दन यात्रा से जुड़ी श्री माधवेन्द्रपुरी की एक रोचक कथा का वर्णन किया और बताया कि अक्षय तृतीया के दिन चंदन यात्रा की शुरुआत कब और कैसे हुई थी। उन्होंने बताया कि विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री जगन्नाथ से शुरू हुई चंदन यात्रा देशभर में अक्षय तृतीया  से आगामी 21 दिनों तक मनाई जाती है। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण को चिलचिलाती गर्मी के मौसम में ठंडक पहुंचाने के उद्देश्य से चंदन का लेप लगाया जाता है। इस्कॉन मंदिर नीमच पर आयोजित चंदन यात्रा महोत्सव के अवसर पर नगर सहित आसपास के भक्तगण शामिल हुए और भक्तिभाव से झूम उठे।

Top