मनासा में ड्रग माफियाओं की कमर टूटी! टीआई रघुवंशी का चला चाबुक, ट्रक में भरकर ले जा रहे थे नशे का जखीरा !@TodayNeemuch

 नीमच टूडे न्यूज़ | नीमच के मनासा में पुलिस ने ड्रग माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेरते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है! खबर है कि मनासा पुलिस ने हासपुर रोड पर नाकाबंदी कर एक आयशर ट्रक को धर दबोचा, जिसमें भारी मात्रा में अवैध डोडाचूरा भरकर ले जाया जा रहा था। सूत्रों की मानें तो पुलिस को इस गोरखधंधे की भनक कुछ ही देर पहले लगी थी, जिसके बाद तुरंत एक्शन लेते हुए यह जबर्दस्त सफलता हासिल की गई।यह कोई मामूली बरामदगी नहीं है! ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भरा डोडाचूरा इस बात का सबूत है कि ड्रग तस्कर किस कदर बेखौफ होकर अपने काले कारोबार को चला रहे थे। लेकिन मनासा पुलिस, टीआई शिव रघुवंशी के नेतृत्व में, इन अपराधियों के लिए काल बनकर आई है। यह कार्रवाई रघुवंशी के थाने का चार्ज संभालने के बाद ड्रग माफियाओं के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाइयों की कड़ी में एक और मील का पत्थर है। इससे पहले भी पुलिस ने एक पिकअप से 11 क्विंटल डोडाचूरा पकड़ा था, जिसकी जांच अभी जारी है।पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के सख्त निर्देशों के बाद, मनासा पुलिस ने कमर कस ली है। अलग-अलग टीमें गठित कर यह पता लगाने में जुटी हैं कि आखिर यह जहरीला माल कहां से लोड किया गया था और इसे कहां ठिकाने लगाया जाना था। इस जबर्दस्त धरपकड़ ने ड्रग माफियाओं के खेमे में खलबली मचा दी होगी। यह साफ संदेश है कि अब उनकी खैर नहीं! मनासा पुलिस ने दिखा दिया है कि वह इस इलाके को नशे के सौदागरों का अड्डा नहीं बनने देगी और हर हाल में कानून का राज कायम करेगी। यह कार्रवाई उन सभी के लिए एक सबक है जो इस काले धंधे में लिप्त हैं – कानून के लंबे हाथ अब उन तक पहुंचने वाले हैं!

Top