सेवानिवृत्ति में मिले सभी अधिकार समय पर — नीमच में 18 शासकीय सेवकों को किया गया सम्मान | @NeemuchToday

न्यूज़ नीमच टुडे । जिला प्रशासन द्वारा सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के प्रकरणों का त्वरित निराकरण कर उन्हें सेवानिवृत्ति माह में ही सभी स्वत्वों का भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। यह बात कलेक्टर  हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही।इस अवसर पर अक्टूबर व नवंबर माह में सेवानिवृत्त हुए 18 शासकीय सेवकों को पुष्पमाला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर तथा पीपीओ, जीपीओ भुगतान आदेश की प्रति प्रदान कर सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने सभी सेवकों को सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में एडीएम बी.एस. कलेश, जिला कोषालय अधिकारी बी.एम. सुरावत, सहायक जिला पेंशन अधिकारी राजू मेहर एवं पेंशनर्स संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान हेतु मासिक शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए।

Top