वन अपराध कार्यशाला एवं आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर में अधिकारियों और बच्चों ने पाया लाभ | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । नीमच में वन एवं वन्य जीवों से संबंधित अपराधों पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला रविवार को आयोजित की गई। यह कार्यशाला सामान्य वन मंडल नीमच एवं जिला अभियोजन संचालनालय द्वारा जिला पंचायत सभागृह में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में वन मंडलाधिकारी  एस.के. अटोदे (आई.एफ.एस.) उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता जिला अभियोजन अधिकारी जगदीश चौहान ने की। कार्यशाला में अभियोजन अधिकारियों और उप वन मंडल अधिकारी ने वन एवं वन्य जीव संरक्षण कानूनों, न्यायालयीन प्रक्रियाओं और नवीन आपराधिक प्रावधानों के संबंध में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दी।इसी दिन रातीतलाई में शासकीय प्राथमिक विद्यालय में नि:शुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। 32 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और औषधियां वितरित की गई। डॉ. आबिद खान ने पोषण, स्वच्छता और दिनचर्या संबंधी जानकारी दी।

Top