जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 100 करोड़ की सरकारी जमीन को कब्जे में ले लिया। नीमच शहर में ऐसे एक नहीं अनेक खेत जो बड़े भूमफियों के कब्जे में है। इनमें डाक बंगले के सामने खेत नंबर-38 है जो सरकारी है। 500 करोड़ के इसे खेत पर राजस्थान के कांग्रेस नेता उदयलाल आंजना और उनके भांजे विक्रम आंजना का कब्जा है। फर्जी तरीके से यह खेत हथिया लिया गया। अब प्रशासन को चाहिए कि 500 करोड़ के इस खेत को कब्जे मे ले, जिससे बड़े भूमाफियों पर भी शिकंजा कसा जा सके।
नीमच टूडे न्यूज | नीमच शहर बंगला-बगीचा और खेतों का शहर है। नीमच नगरपालिका की कई सरकारी जमीनों पर निजी हाथों में है। इनमें कुछ फर्जी तरीके से हथिया ली गई है। नीमच के डाक बंगले के सामने इंदिरा नगर चौराहा पर करीब 500 करोड़ के खेत नंबर- 38 पर राजस्थान के कांग्रेस नेता उदयलाल आंजना और उनके भांजे विक्रम आंजना ने कब्जा कर रखा है। इस खेत को विक्रम आंजना ने फर्जी तरीके से उन लीजधारी के परिजनों से खरीद लिया जो खेत के मालिक ही नहीं है। खेत की रजिस्ट्री तरीके से आंजना परिवार की बहू और विक्रम आंजना के नाम करा दी गई जबकि खेत की असली मालिक नीमच नगरपालिका है। इस खेत को लेकर नीमच नगरपालिका ने न तो कोई कदम उठाया न ही अब तक प्रशासन ने कोई कार्यवाही की।
विक्रम और हरीश आंजना पर दर्ज हुआ था 420 का मामला--
खेत नंबर-38 के लीज धारी की मौत के बाद उनके परिजनों ने विक्रम आंजना को यह जमीन बेच दी थी और इस मामले में मप्र के आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा विक्रम आंजना और हरीश आंजना सिहत आठ लोगों के खिलाफ 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
दो लाख वर्गफीट से ज्यादा है जमीन --
खेत नंबर-38 का दायरा गुप्ता नर्सिंग होम के सामने से शुरू होकर बंगला चौराहा होते हुए स्पेंटा पेट्रोल के पीछे तक का है। एक तरफ नाला है, दो तरफ मार्ग। शहर के बीचोबीच स्थित इस जमीन करीब 6 एकड़ दो लाख वर्गफीट के करीब है। जो महज 80 लाख 31 हजार रुपए में लीजधारियो के वशंजों ने विक्रम आंजना को बेच दी। इस जमीन की एक रजिस्ट्री आंजना परिवार की बहू के नाम पर भी हुई है।
व्यवस्थापन बोर्ड से प्रकरण खारिज- कब्जा लेने के आदेश--
खेत नंबर- 38 को लेकर प्रशासन के बंगला-बगीचा व्यवस्थापन बोर्ड में भी प्रकरण दायरा किया गया था तब तत्कालीन पीठासीन अधिकारी राजेंद्र सिंह ने प्रकरण को खारिज कर नपा को दिए कब्जा लेने के आदेश दिए थे लेकिन नगरपालिका ने कोई कार्यवाही नहीं। यह खेत अब आंजना के कब्जे में हैं।
पक्का मकान बनाकर बनाया गुंडों का अड्डा--
विक्रम आंजना ने खेत नंबर- 38 में अंदर के हिस्से की तरफ पक्का मकान बनाकर गुंडों का अड्डा बना रखा है। इन कमरों में देर जुआ-सट्टा चलता है और रेड पार्टी के लोग अवैध धंधा चलाते हैं।
सीएम राइज स्कूल के लिए उपयुक्त जमीन--
नीमच का प्रशासन, जनप्रतिनिधि और स्कूल शिक्षा विभाग सीएम राइज स्कूल के लिए जमीन तलाश रहे हैं। खेत नंबर- 38 उपयुक्त जमीन है। इस जमीन को लेकर भूमाफिया सभी जगह से केस हार चुके है। नगरपालिका इस जमीन को अधिपत्य में लेकर सीएम राइज स्कूल को दे सेकती है। इससे शहर के बच्चे शहर के बीचोंबीच स्कूल में पढ़ेंगे।