नीमच टूडे न्यूज़। श्रीराम मंदिर, चारभुजा मित्र मंडल के तत्वावधान में भजन संध्या का होगा आयोजन। नीमच मंडी व्यापारी गोपाल समदानी ने बताया है कि श्री चारभुजानाथजी भगवान की कृपा से 29 दिसम्बर रविवार को रात्रि 8 बजे स्थान श्रीराम मंदिर जाजू बिल्डिंग के पास प्रभु इच्छा तक सुप्रसिद्ध भजन गायक अभिषेक माहेश्वरी चित्तौडगढ के मुखारविंद से एक से बढकर एक मधुर-मधुर भजनो की शानदार प्रस्तुतियां होगी। मंडी व्यापारी गोपाल समदानी, राजेंद्र मंडोवरा सहित समिति के सदस्यों ने नगर एवं आसपास क्षेत्र की धर्म-प्रेमी माता, बहनो एवं भक्तो से निवेदन किया अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पुण्य लाभ लेवे।