BIG NEWS :- छोटी सादड़ी का मेला फेल- उदयलाल आंजना का फोटो गायब | अब कांग्रेस से किनारा करने लगी है चैयरमेन और उनके पति | छोटी सादड़ी से राजेन्द्र चतुर्वेदी की रिपोर्ट...| @NeemuchToday

छोटी सादड़ी में महाशिवरात्रि मेला राजनीति अखाड़ा बन गया। चैयरमेन फातेमा बोहरा और उनके पति मुस्तफा बोहरा कांग्रेस से किनारा करने लगे हैं। मेले के कार्ड सहित तमाम पोस्टर-बैनर से कांग्रेस नेता पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का फोटो गायब कर दिया | 

राजेन्द्र चतुर्वेदी की रिपोर्ट--

नीमच टूडे न्यूज़ | छोटीसादडी मेला राजनीति का बड़ा अखाड़ा बन गया नगर पालिका बोर्ड की 4 साल राजनीति की सारी परते खुल कर सामने आ गई ।  मामला मेले के निमंत्रण से शुरू हुआ जो कि राजनीति मै भूचाल लेकर आ गया मेले के निमंत्रण कार्ड मै पूर्व  सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना  का फोटो नहीं छपा जिसको लेकर काग्रेस बोर्ड के पार्षद और चेयरमैन प्रतिनिधि मुस्तफा बोहरा मै ठन गई और विवाद की शुरुआत हुई मेले मै अपने चहते नेता उदयलाल आंजना का फोटो नहीं छपने  से उनके प्रशंसक ओर पार्षद मै भारी रोष उत्पन्न हुआ और अपने कार्यकर्ताओं ओर पार्षद की भावना को ध्यान मै रखते हुए  पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मेले उद्घाटन मै नहीं आए वही चेयरमैन प्रतिनिधि मुस्तफा इस गलती को मानने की बजाय अपने को सही साबित करने के पचास उपाय किए  वही काग्रेस के पार्षदों का एक धड़ा इस बात पर भी अड़ गया कि निमंत्रण कार्ड मै भाजपा के जनप्रतिनिधियों के अलावा भाजपा के पदाधिकारियों के फोटो क्यों लगाए जिस पर चेयरमेन प्रतिनिधि मुस्तफा बोहरा पर कोई जवाब नहीं था, एक काग्रेस पार्षद का मानना है सरकार बदलते ही चेयरमैन प्रतिनिधि मुस्तफा बोहरा  भाजपा नेताओं के इशारों पर चलने लगा इसके पीछे कई कारण सामने आए  जिसमें एक कारण चेयरमैन फातेमा बोहरा के कई भ्रष्टाचार के दस्तावेज भाजपा नेताओं के हाथ लग गए जिससे वो उनकी हाथ की कठपुतली बन गया  ओर भाजपा के नेताओं के इशारों पर नचाया  और इसके जरिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का इलाज करवाया । तीसरा मुख्य कारण चेयरमैन प्रतिनिधि प्रोपर्टी का व्यापार से जुड़ा होने के कारण चेयरमैन पद का  जमकर विवादित प्रॉपर्टियां  बनाने ओर उनको एक नम्बर बनाने मै किया और उसका पालिका विभाग का जमकर दुरुपयोग किया अपने ही पार्टी के नेताओं  आपस में लड़वाया और कांग्रेसी कार्यकर्ता को नाराज किया सरकारी संपत्तियों पर भी जमकर दुरुपयोग  किया ओर कोई विरोध करता तो उसे ऊपर के नाम से डराया गया पूरी पालिका पर एकाधिकार चलाया गया पालिका के टेंडर प्रकिया मै 4 साल गिने चुने ठेकदार को काम दिए जिसमें मै भी इसकी साझेदारी रही  आमजन के कार्य को रोके रखा कर्मचारियों के जरिए भी जमकर लूटखसोट की जिसका परिणाम ये हुआ कि नगर की जनता ओर कार्यकर्ता नाराज हुए । नगर मै विकास के नाम कोई बड़ी उपलब्धि नहीं हासिल की चेयरमैन शपथ मै सीसी कैमरे पूरे नगर मै सीसी रोड बनाने के वादे अधूरे रह गया । चेयरमैन प्रतिनिधि का घमंड भी  काग्रेस नाराजगी का कारण बना पूर्व सहकारिता मंत्री  उदयलाल आंजना द्वारा धर्मशाला के सामने सीसी रोड बनाने का आदेश दिया परन्तु उस मुद्दे को अपने विरोधी द्वारा उठाने से 3 साल तक नहीं बनाया परन्तु सरकार बदलते ही अब उसी सड़क का कार्य किया ऐसे कई कार्य किए जो जनता हित के थे परंतु चेयरमैन हित के नहीं थे  उन सभी को रोक दिया गया ओर परिणाम ये रहा कि छोटी सादड़ी की जनता ने इतिहास मै काग्रेस पार्टी 900 वोट से हारी। विधानसभा हार से ही चेयरमैन के दमन की राजनीति से कई पार्षद और कार्यकर्ता का दम घुटने लगा परन्तु दबदबे के कारण कोई बोल नहीं पाया वो सारा गुस्सा  उक्त निमंत्रण कार्ड मै पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के फोटो ना छापने से चेयरमैन के विरुद्ध निकल पड़ा  वही चेयरमैन प्रतिनिधि  इस विरोध की लगातार दबाने का प्रयास किया  और दमन नीति अपनाई परन्तु जब  उसकी जानकारी पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल  आंजना को मिली तो उन्होंने इस मेले से किनारा कर दिया और अपने कार्यकर्ताओं के मंशा के अनुरूप कार्यकर्म को बॉयकॉट  कर दिया । वही  काग्रेस पार्षदों ने भी मेले के सभी कार्यक्रमों को बॉयकॉट कर दिया ,परन्तु चेयरमैन प्रतिनिधि ने  रोज नए तरीके ढूंढे परंतु उसमें ये सफल नहीं हुआ इसी बीच भाजपा के वर्तमान विधायक श्रीचंद कृपलानी सहित उनके पदाधिकारी को आमंत्रित कर चेयरमैन साहिबा और मेला कमेटी गायब हो गई जिससे विधायक भी इस बात को लेकर चेयरमैन साहिबा पर नाराजगी जाहिर की ओर मेले समापन मै नहीं आए । वही काग्रेस के पार्षदों मै नाराजगी कार्यक्रम के दोहरान दिखी और उपाध्यक्ष महोदय के प्रतिनिधि द्वारा व्यक्त की गई जिसे भी कुछ बिकाऊ कलम को खरीद कर उल्टा पेश किया गया । मेले के अंतिम कार्यक्रम कवि सम्मेलन मै चेयरमैन साहिबा मेले मै ही दिखी |

परन्तु मेला स्थल ओर अतिथियों का सम्मान नहीं किया जो भी चर्चा का विषय रहा । मेले मै जो आमंत्रित कलाकार बुलाए वो भी विवादित रहे मुंबई बम ब्लास्ट से नाम जुड़ी अभिनेत्री को बुलाना के पीछे भी एक बड़ी वजह सामने आई की यह अभिनेत्री को फिल्म  काम नहीं मिल रहा था जिस कारण इसे किसी के इशारे पर यहां बुलाया गया जो भी विवादित रहा पूरे मेला आकर्षण हीन होने से भीड़ को नहीं खींच पाया  मेले मै आए व्यापारियों मै भारी मायूसी दिखी मेले का पुराना पैटन के कार्यकम मेला फ्लॉप शो साबित हुआ । वही काग्रेस पार्टी के कई पार्षद और कार्यकर्ता अब चेयरमैन  को हटाने की मांग कर रहे जिसे काग्रेस कमेटी छोटीसादड़ी की मीटिंग मै उठाया जाएगा  यह इतिहास  मै पहली बार हुआ जब विधायक श्रीचंद कृपलानी ओर पूर्व  सहकारिता मंत्री  का सम्मान को ठेस पहुंचाई गई ?

Top