नीमच टूडे न्यूज़ | विश्व रंगमंच दिवस, संस्था के सदस्यों ने महेंद्र त्रिवेदी के घर पर मनाया गया , रंग तेरस होली के अंतिम दिवस के अवसर पर होली के गीत और सभी को रंग भरा तिलक लगाया गया, उपस्थित सभी सदस्यों ने विश्व रंगमंच दिवस के विषय में अपने-अपने विचार व्यक्त किए ,जिसमें संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़ ने विश्व रंगमंच दिवस के विषय में विस्तृत से जानकारी दी, और सभी का स्वागत अभिनंदन किया, सत्येंद्र सक्सेना ने अपने विचार व्यक्त किए ,उसके बाद शरद पाटीदार, भरत जाजू, डॉ. माधुरी चौरसिया, आशा सांभर, सत्येन्द्र राठौड़ , योगेश पाटीदार, डॉ जीवन कौशिक संस्था के वरिष्ठ प्रकाश भट्ट, किशोर जवेरिया, सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए |
कार्यक्रम स्व संचालित था, आभार संस्था के सचिव महेंद्र त्रिवेदी द्वारा किया गया, यह पहली बार संस्था द्वारा विश्व रंगमंच दिवस, 27 मार्च को मनाया गया, उपस्थित सभी सदस्यों ने 29 30 मार्च 2025,के कृति उत्सव के विषय में भी विस्तृत में चर्चा कर एक दूसरे को जिम्मेदारी देते हुए कार्यक्रम सफलता को प्राप्त हो इस हेतु विचार विमर्श किया गया, सभी ने संकल्प लिया के आने वाला कृति उत्सव यादगार साबित होगा, ऐसी हम सब उम्मीद करते हैं इस अवसर पर कमलेश जायसवाल राजेश जायसवाल डॉ अक्षय पुरोहित भी उपस्थित रहे |