प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल का 13 एवं 14 अप्रैल का उज्जैन इंदौर का दौरा कार्यक्रम | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़। आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष एवं सिंगरोली महापौर रानी अग्रवाल अपने दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत उज्जैन इंदौर पधार रही है।  उक्त दौरा कार्यक्रम में रानी अग्रवाल पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। विस्तृत जानकारी  देते हुए आप के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश उपाध्याय ने बताया की 12 अप्रैल को प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल सिंगरोली से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम उज्जैन करेंगी और 13 अप्रैल को प्रातःकाल उज्जैन में महाकाल दर्शन कर उज्जैन जिले के अंतर्गत नागदा में आयोजित चम्बळ नदी बचाओ पदयात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर नागदा में आयोजित उज्जैन संभाग के सक्रीय कार्यकर्ताओ के समेल्लन में मार्गदर्सन प्रदान करेंगी ।  

कार्यकर्त्ता सम्मलेन के बाद रानी अग्रवाल इंदौर के लिए प्रस्थान कर रात्रि विश्राम इंदौर में  करंगे। 14 अप्रैल को प्रातःकाल बाबा साहेब के जन्मोत्सव में भाग लेने महू के लिए प्रस्थान करेंगी। महू में बाबा साहेब का आशीर्वाद लेने के बाद इंदौर में आयोजित आम आदमी पार्टी की पीएसी के बैठक में भाग लेंगी। बैठक की समाप्ति उपरांत सिंगरोली के लिए प्रस्थान करेंगी। आप के प्रदेश संघठन मंत्री युवराज सिंह ने सभी आप साथियो से उक्त कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने प्रदेश अध्यक्ष्य के स्वागत की अपील की है।   

Top