नीमच टुडे न्यूज़ | बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है हनुमान जन्मोत्सव | बड़े ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता हे की आज हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष मे भव्य चल समारोह हनुमान मंदिर भटवाडा मोहल्ला पीठ रोड चीताखेड़ा से शाम 07:00 बजे गांव के शेख मोहल्ला, माणक चौक, नीम चौक, पुलिस चौकी के सामने होते हुए, बस स्टेण्ड, नई आबादी से पुनः भटवाडा मोहल्ला हनुमान जी मंदिर पर महाआरती की जाएगी समस्त नगर वासियो से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन हे की अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाये |
जय श्री राम