नीमच टूडे न्यूज़ | मध्यप्रदेश सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वालों के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। अब किसी भी सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले मददगार को राज्य सरकार 25,000 रुपए का इनाम देगी। यह पहल ‘राहवीर योजना’ के तहत लागू की जा रही है।
यह महत्वपूर्ण निर्णय मंगलवार को इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। योजना का उद्देश्य यह है कि दुर्घटना के तुरंत बाद घायल को समय पर चिकित्सकीय सहायता मिले और ‘गोल्डन ऑवर’ के दौरान उसकी जान बचाई जा सके।
मदद करने वाले व्यक्ति को तत्काल 108 एम्बुलेंस या अन्य माध्यम से घायल को अस्पताल पहुंचाना होगा। घटना की सूचना और सहायता देने का प्रमाण दर्ज करना आवश्यक होगा। उचित प्रक्रिया के बाद मददगार को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हर जान कीमती है, और अगर कोई राहगीर समय पर मदद करता है तो वह असली राहवीर है। सरकार ऐसे जज़्बे को सलाम करती है।