नीमच टूडे न्यूज़ | पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के कुशल निर्देशन में जिले में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रतनगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी जावद निकीतासिंह के मार्गदर्शन में थाना रतनगढ़ के प्रभारी निरीक्षक श्री वीरेन्द्र झा एवं उनकी टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहे ₹5,000 के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रकाश उर्फ बहादुर पिता शम्भूलाल धाकड़, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम कांकरिया तलाई, थाना रतनगढ़, जिला नीमच (म.प्र.) है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित एवं सूझबूझपूर्ण कार्यवाही के चलते आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र झा एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।