नीमच नारकोटिक्स विंग की बड़ी कार्रवाई
नीमच नारकोटिक्स विंग नीमच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में डोडाचूरा जब्त किया है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब तस्कर ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारते हुए फरार होने की कोशिश की। यह रोमांचक घटनाक्रम भाटखेड़ा फंटे से लेकर हवाई पट्टी तक पीछा करने के दौरान सामने आया।
मिली जानकारी के अनुसार, नारकोटिक्स विंग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो एन वाहन में मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की और वाहन को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान तस्कर ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी और भागने लगा।
पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से पीछा करते हुए वाहन को रोका गया, जिसमें से बल्क मात्रा में डोडाचूरा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
नारकोटिक्स विंग की इस कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।