BIG NEWS :- कुकड़ेश्वर पुलिस की बड़ी सफलता, लम्बे समय से फरार चल रहे दो इनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार....| @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | थाना कुकड़ेश्वर पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और सतर्कता का परिचय देते हुए वर्षों से फरार चल रहे दो इनामी स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ शर्मा के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
पहले मामले में, अपराध क्रमांक 41/2020, धारा 341, 147 भादवि में पिछले चार वर्षों से फरार 1000 रुपये के इनामी आरोपी अजय पिता कारूलाल बंजारा (उम्र 21 वर्ष), निवासी बाक्याखेड़ी थाना रामपुरा को दिनांक 17 मई 2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मनासा में पेश किया गया।
वहीं, दूसरे मामले में अपराध क्रमांक 137/2016, धारा 279, 337, 338 भादवि के तहत पिछले दो वर्षों से फरार 500 रुपये के इनामी स्थाई वारंटी राजुनाथ पिता नारूनाथ कालबेलिया (उम्र 43 वर्ष), निवासी गांव बुज थाना रामपुरा को भी उसी दिन गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका-

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सौरभ शर्मा, उप निरीक्षक पी.डी. डामोर, सहायक उप निरीक्षक दिलीप कुमार कलमोदिया, प्रधान आरक्षक मंगलेश यादव, आरक्षक भुरसिंह डोडियार, दीपक परमार, लालबहादुर भाटी, ईश्वरलाल चौहान, अंकित जोशी, सुनिल भुरिया, संजय शर्मा, लौकेश मालवीय, राजेश तनान तथा महिला आरक्षक कविता पाटीदार की सक्रिय भूमिका रही।

Top