तलवार से हमला कर शहर में खौफ पैदा करने की कोशिश करने वाले बदमाशों की नीमच पुलिस ने हेकड़ी निकाल दी है | एसपी अंकित जायसवाल के निर्देश पर सिटी ने पुलिस चार बदमाशों को गिरफ़्तार कर लिया है, मामला आज से चार दिन पहले रविवार की रात रावणरूंडी में हुए विवाद का
नीमच टूडे न्यूज़ | सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल के नेतृत्व में नीमच सिटी पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। घटना में फरियादी विजय नाथ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने बड़े भाई महेश नाथ और दोस्त समीर के साथ कालभेरव मंदिर दर्शन करने जा रहे थे, तभी रास्ते में आजम और उसके साथी उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए गालियां देने लगे। शाम को आरोपी जुन्नु, कालु, अयाज उर्फ टंट्या और समीर राजीनामा करने पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने फिर से गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद शाम को आरोपियों ने महेश पर तलवार से हमला किया, जिससे महेश को गंभीर चोटें आईं |
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीमों ने मुखबिरों की मदद से लगातार दबिश दी और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है |
गिरफ़्तार आरोपी --
-अयाज उर्फ टंट्या (23 वर्ष), माधवगंज मोहल्ला
-जुन्नु उर्फ जुनैद (18 वर्ष), सदर
-समीर उर्फ पवन (22 वर्ष), सदर
-इमरान उर्फ गोलु (23 वर्ष), सदर