नीमच टुडे न्यूज़ | मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के मनसानुरूप प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो में परिवहन व्यवस्था के अभाव में अध्यापन अवरुद्ध न हो, इस संदर्भ में ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने की वैकल्पिक्क व्यवस्था के रूप में निःशुल्क सायकिल प्रदाय योजना प्रारंभ की गई है। निःशुल्क साइकिल प्रदाय योजना वर्ष 2004-05 से संचालित की जा रही है। निःशुल्क साइकिल प्रदाय योजनांतर्गत् निर्धारित मापदण्ड अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत विद्यार्थी जो कि शासकीय विद्यालयों में कक्षा 06 वीं एवं कक्षा 09 वी में अध्ययनरत है, तथा वह जिस ग्राम का निवासी है उस ग्राम में शासकीय माध्यमिक/हाईस्कूल संचालित नहीं है तथा वह अध्ययन के लिए किसी अन्य ग्राम/शहर के शासकीय स्कूल में जाता है, उसे निःशुल्क साइकिल वितरण योजनांतर्गत् लाभान्वित किया जावे इस योजना का लाभ छात्र-छात्रा को कक्षा 06 एवं 9 वीं में प्रथम प्रवेष पर एक ही बार मिलता है अर्थात कक्षा 06 एवं 9 वीं में पुनः प्रवेष लेने पर उसे साइकिल की पात्रता नहीं होगी। ऐसे ग्राम जिनकी दूरी विद्यालय से 2 कि. मी. या इससे अधिक है तो ऐसे ग्राम से विद्यालय में आने वाले छात्र-छात्राओ को भी साईकिल प्रदान की जाती है।
इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र में स्थित कन्या छात्रावास में अध्ययनरत छात्राएँ जिनकी शाला छात्रावास से 2 कि. मी या अधिक दूरी पर है, के लिये साइकिलें छात्रावास को आवंटित की जाती है और छात्रावास में रहने वाली बालिकाएँ इनका प्रयोग कर सके इसी योजनान्तर्गत नीमच जिले की जावद विधानसभा में आने वाले जन शिक्षा केन्द्र जाट में हायर सेकंडरी स्कूल जाट, ग्वालियर खुर्द माध्यमिक विद्यालय लुहारिया जाट, कुंतली, दौलतपुरा, आम्बा जाट, राणावतखेड़ा, बागपुरा स्कूल के कक्षा 6 से 9वी के लगभग 105 छात्र छात्राओं को जावद विधानसभा के विधायक व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा के आतिथ्य में साइकिल वितरित की गई वही विधायक सखलेचा जी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए बोला कि मुझे विश्वास है कि मेरी विधानसभा के बच्चे मन लगाकर पड़ेंगे परिवार समाज एवं क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे और देश को उन्नति की दिशा में लेकर जाएंगे इस अवसर पर ग्राम के जन प्रतिनिधि एवं स्कूल विभाग के शिक्षक एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।