VIDEO NEWS:- स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता परखने जिला अस्पताल नीमच में पहुँची राष्ट्रीय मूल्यांकन टीम | नीमच जिला चिकित्सालय ने किया राष्ट्रीय मूल्यांकनकर्ताओं का स्वागत | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच जिला चिकित्सालय में 4, 5 एवं 6 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS), मुस्कान एवं लक्ष्य कार्यक्रमों के अंतर्गत तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का मूल्यांकन किया जा रहा है। इस अवसर पर अस्पताल परिवार द्वारा सम्मानित बाह्य मूल्यांकनकर्ताओं का भव्य स्वागत किया गया। इस मूल्यांकन हेतु डॉ. तेज कुमार माथुर, डॉ. संतवाना वर्नेकर एवं डॉ. मोनिका राणा को बतौर External Assessors आमंत्रित किया गया है। तीनों विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा गुणवत्ता के क्षेत्र में व्यापक अनुभव रखते हैं। मूल्यांकन के दौरान अस्पताल की सेवाओं, स्वच्छता, प्रबंधन प्रणाली, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुविधाओं और मरीज संतुष्टि जैसे विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) तथा सिविल सर्जन कार्यालय के सहयोग से मूल्यांकन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि हाल के वर्षों में जिला अस्पताल नीमच ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। NQAS, मुस्कान और लक्ष्य कार्यक्रमों के निर्धारित मानकों के अनुरूप सेवाएं प्रदान करने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आज मूल्यांकन टीम दिल्ली से नीमच पहुंची और उन्होंने विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिन क्षेत्रों में कमियाँ पाई गईं, उनके लिए सुधारात्मक सुझाव भी दिए गए हैं। अस्पताल प्रबंधन ने इन बिंदुओं पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस महत्त्वपूर्ण अवसर पर “गुणवत्ता सेवा – सभी के लिए” के मूलमंत्र को दोहराते हुए अस्पताल परिवार ने विश्वास व्यक्त किया है कि जिला चिकित्सालय नीमच इस मूल्यांकन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा।

Top