BIG NEWS :- डोडाचूरा की बड़ी खेप के साथ तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे ! नीमच-सिंगोली रोड पर रतनगढ़ पुलिस की सटीक कार्रवाई, तस्कर शाहनवाज गिरफ्तार | पढ़े पूरी खबर...| @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | रतनगढ़ थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा और एक सफेद रंग की बिना नंबर कार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र झा के नेतृत्व में की गई, जो मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।


पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की बिना नंबर स्विफ्ट डिजायर कार में भारी मात्रा में अवैध डोडाचूरा नीमच-सिंगोली रोड से ले जाया जा रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए रतगढ़ घाट के ऊपर नाकाबंदी की गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने कार चालक शाहनवाज उर्फ सोनू पिता जब्बार नवाज मंसुरी, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम भादसोडा, थाना भादसोडा, जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एनडीपीएस एक्ट के तहत 100 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा और एक बिना नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार जप्त की। जब्त किए गए माल की अनुमानित कुल कीमत लगभग 18 लाख रुपये आंकी गई है (डोडाचूरा ₹10 लाख और कार ₹8 लाख)।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उससे यह माल कहां से आया और किसे सप्लाई किया जाना था | तस्कर से  गहन पूछताछ जारी है। मामले में अन्य संभावित आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।

Top