बमोरा में दबंग द्वारा हरिजन व्यक्ति के कब्जे की जमीन पर अवैध रूप से बेशकीमती शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण, पढ़े भगत मागरिया की रिपोर्ट | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़। शासकीय भूमि पर अवैधानिक तरीके से कब्जा कर अपना आधिपत्य स्थापित करना जमीन के लालची भू-माफिया कहें या अतिक्रमणकर्ता अपनी बहादुरी समझते हैं। इतना कुछ हो जाने के बावजूद भी भू-राजस्व विभाग के आलाधिकारीयों को शिकायत मिलने के बावजूद भी उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होना यह दर्शाता है कि कहीं न कहीं उनकी भी मिलीभगत है। जहां देखो जिस गांव में देखो अतिक्रमण की बाढ़ आई हुई है। जहां आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति ऐसा करता है उन्हें तत्काल भूमि से अतिक्रमण हटाकर बेदखल कर कानूनी पचड़े में उल्झा दिया जाता है वहीं रसूखदार धनाढ्य लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। वैसे देखा जाए तो अतिक्रमण मामले में कोई गांव अछूता नहीं है। 

ऐसा ही कुछ समीपस्थ ग्राम बमोरा में देखने को मिला है। ग्राम बमोरा के हरिजन गरीब विकास बलाई की विगत 25 सालों से पशुओं को बांधता आ रहा उक्त शासकीय कब्जे वाली जमीन पर दबंग रसूखदार धनाढ्य व्यक्ति  देवीलाल पाटीदार द्वारा मुख्य मार्ग से लगी बेशकिमती शासकीय भूमि पर अवैधानिक तरीके से बिना किसी के रोक-टोक के अवैध रूप से पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी शिकायत 6 माह पूर्व 2 फ़रवरी को थाना पुलिस थाना जीरन में की गई है। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उल्लेखनीय है कि ग्राम बमोरा में पटवारी के संरक्षण में कथित दबंग व्यक्ति द्वारा पक्का निर्माण किया जा रहा है। बमोरा निवासी विकास बलाई का कहना है कि 6 माह पूर्व से गांव के मुख्य मार्ग से लगी  मेरे कब्जे वाली बेशकिमती शासकीय भूमि पर दबंग व्यक्ति द्वारा धन और बाहूबल के दम पर गांव के देवीलाल पाटीदार द्वारा अवैधानिक तरीके से कब्जा कर अवैध रूप से पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी शिकायत लिखित में 6 माह पूर्व 28  फरवरी को भी जीरन पुलिस थाने को की गई ।परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और रसूखदार धनाढ्य व्यक्ति अपने धन और बाहूबल के दम पर एक बार फिर से मेरे कब्जे वाली जमीन पर पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

मेरी पत्नी गीता बाई मौके पर रोकने गई तो मौके पर मौजूद देवीलाल पिता हीरालाल पाटीदार और राधेश्याम पिता देवीलाल पाटीदार ने उससे जाती सूचक गंदी-गंदी गालियां बकने लगा और अपमानित शब्दों से दुत्कारा गया और वहां से नहीं चले जाने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसकी रिपोर्ट भी पुलिस अवाक्स नीमच एवं पुलिस थाना जीरन में 28 जून को लिखित में की गई। लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बमोरा पंचायत हल्का मोज़ा पटवारी सीमा मालवीय से संबंधित मामले की जानकारी लेना चाही तो संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। इससे यह सिद्ध हो जाता है कि अतिक्रमणकर्ता को पटवारी का संरक्षण प्राप्त है।

Top