टेस्ट ड्राइव के बहाने ले गया स्कूटी... फिर हो गया गायब !  बालाजी इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल शोरूम पर दिनदहाड़े और सबकी नजर के सामने चोर ने खेला गेम | मामला पंहुचा थाने, पुलिस जुटी जाँच में | देखे पूरा मामला नीमच टूडे पर 

नीमच टूडे न्यूज़ | चोर अब न सिर्फ रात में, बल्कि दिनदहाड़े भी शातिराना तरीकों से वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला नीमच जिले के गिरदौड़ा में सामने आया है, जहां एक अज्ञात व्यक्ति स्कूटी की खरीदारी के बहाने शोरूम पहुंचा और ट्रायल के नाम पर इलेक्ट्रिक स्कूटी लेकर फरार हो गया।
घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे की है, जब गिरदौड़ा स्थित बालाजी इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल शोरूम में एक व्यक्ति स्कूटी खरीदने के इरादे से आया और कहा कि वह अपनी बेटी के लिए स्कूटी लेना चाहता है। इस दौरान वह स्कूटी के दामों को लेकर मोलभाव करता रहा।
बातचीत के दौरान आरोपी ने अर्बन कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटी ट्रायल के लिए मांगी। शोरूम के कर्मचारियों ने जब ट्रायल के लिए चाबी दी तो वह स्कूटी लेकर जेतपुरा की ओर निकल गया, लेकिन वापिस नहीं लोटा | 


पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है की किस तरीके से आरोपी स्कूटी लेकर शोरूम से निकला लेकिन वापिस नहीं आया, केमेरे आरोपी का चेहरा स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। शोरूम प्रबंधन ने तुरंत मामले की शिकायत नीमच सिटी थाना पुलिस को दी है और फुटेज भी सौंपे हैं। सीसीटवी फोटो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है |

 

Top