नीमच टूडे न्यूज़ | मंदसौर की मल्हारगढ़ पुलिस ने नीमच के दो अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार कर दो बड़ी चोरियों का पर्दाफाश किया है। मंदसौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई में यह साफ हुआ कि नीमच के युवक मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात में सक्रिय चोर गिरोह का हिस्सा हैं।
गिरफ्तार आरोपी नीमच के रहने वाले
पकड़े गए आरोपियों में शामिल हैं मनीष पिता हेमंत बाछड़ा (उम्र 21 वर्ष) और मनीष पिता रोशन, दोनों निवासी नीमच। पूछताछ में उन्होंने मंदसौर जिले के स्टेशन रोड और बरखेड़ा पंथ में हुई चोरियों को अंजाम देना स्वीकार किया।
चोरी का माल नीमच के सुनार को बेचा
आश्चर्यजनक बात यह रही कि चोरी का कीमती माल जावद, नीमच के ही एक सुनार रवि सोनी को बेचा गया था। पुलिस ने सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिससे नीमच में संगठित चोरी और खरीद-फरोख्त का नेटवर्क उजागर हो गया है।
बरामद हुआ लाखों का माल
बरखेड़ा पंथ से हुई चोरी में करीब 9 लाख रुपये का माल गायब हुआ था, जिसमें से पुलिस ने 3.5 लाख रुपये के जेवरात और 70 हजार रुपये नकद बरामद कर लिए हैं। स्टेशन रोड कॉलोनी की चोरी में 4.5 लाख रुपये के जेवर, 25 चांदी के सिक्के और 1.35 लाख रुपये नगद चोरी हुए थे, जिनमें से 3 लाख रुपये के जेवरात और 40 हजार रुपये नगद पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।