नीमच टुडे न्यूज़ | निंबाहेड़ा-छोटी सादड़ी विधायक और पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपालनी ने राजस्थान के पूर्व सहाकरिता मंत्री उदयलाल आंजना के जमकर फटकार लगाई और उन्हें ललकारते हुए उनके पांच साल याद दिला दिए। विधायक श्रीचंद्र कृपालनी ने कहा उदयलाल आंजना शर्म करो, मौत पर राजनीति मत करो। मेरे डेढ़ साल के कार्यकाल की बात कर रहे हैं, आपके पांच साल में क्या- क्या कांड हुए, याद दिलाऊं, उनका मेँ बाद में वीडियो जारी करूंगा। विधायक श्रीचंद कृपालनी ने यह वीडियो उस वक्त जारी किया जब निंबाहेड़ा में प्रेमचंद्र गायरी हत्याकांड को लेकर उदयलाल आंजना ने गायरी समाज के प्रदर्शन में श्रीचंद कृपालनी पर अनर्गल आरोप लगाए। जिसका जवाब देते हुए श्रीचंद कृपालनी ने कहा उदयलाल आंजना को जानकारी तो रहती नहीं है, पूरे मामले में पुलिस ने हत्या और अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है, आईजी स्तर पर जांच भी प्रारंभ कर दी गई लेकिन उदयलाल आंजना सिर्फ राजनीति कर रहे हैं।
विधायक श्रीचंद कृपालनी ने विडियो जारी कर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का जमकर लताड़ा और कहा किए भी आरोप सिद्ध हो जाए वे राजनीति छोड़ दे नहीं उदयलाल आंजना राजनीति छोड़े। श्रीचंद कृपालनी ने उदयलाल आंजना को उनके पांच साल भी दिया और साथ ही चेतावनी भी दी जल्द ही विडियो जारी कर उनके काले चिटठे खोलेंगे। उल्लेखनीय है उदयलाल आंजना के कार्यकाल के समय उनके गृहगांव केंसुदा के दो लोगों की हत्याएं कर दी गई और इनका आरोप भांजे विक्रम आंजना सहित परिवार के लोगों पर लगा, इसके साथ ही लोगों की जमीनें हड़पने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने और पिटवाने क आरोप उदयलाल आंजना के परिवार पर लग चुके हैं, जिसके चलते वे विधानसभा और लोकसभा चुनाव बुरी तरह हार चुके हैं।