देलीशा खान भारतीय डॉजबॉल टीम में चयनित, जापान में करेंगे प्रतिनिधित्व |@NeemuchToday

नीमच  टुडे न्यूज़ | 14 सितम्‍बर 2025, एशियाई डॉजबॉल चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय टीम कीघोषणा कर दी गई है। इस टीम में नीमच की प्रतिभाशाली खिलाड़ी देलीशा खान D/O तोषीमुजम्मिल खान को शामिल किया गया है। यह चैंपियनशिप 26 से 29 सितंबर तक जापान केशहर चिबा में होगी। देलीशा खान कार्मेल कान्वेंन्ट स्कूल नीमच की कक्षा 11 की छात्रा हैं।13 जुलाई को मध्यप्रदेश के देवास में आयोजित चयन ट्रायल्स में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिली।डॉजबॉल एसोसिएशन के सदस्यों ने इस उपलब्धि पर देलीशा खान को बधाई दी औरउनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एसोसिएशन ने कहा, कि देलीशा का भारतीय टीम मेचयन न केवल उनके लिए बल्कि पूरे नीमच के लिए गर्व क्षण है।

Top