नीमच में धूमधाम से मनाई जा रही महाराजा अग्रसेन जयंती |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | अग्रवाल समाज नीमच द्वारा पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन जी की 5149वीं जयंती अत्यंत श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई जा रही है। समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल, सचिव अशोक मंगल व प्रवक्ता राजेश मंगल पप्पू ने बताया कि 22 सितंबर सोमवार को अग्रसेन वाटिका में सुबह 10 बजे ध्वजारोहण व आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी।दोपहर 3 बजे श्री अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी से विशाल चल समारोह निकलेगा, जो प्रमुख मार्गों से होते हुए अग्रसेन वाटिका पहुंचेगा, जहां महाआरती होगी। शाम 6:30 बजे पुराने कृषि उपज मंडी परिसर में सामूहिक स्नेह मिलन का आयोजन होगा।शहर भर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। नया बाजार, तिलक पथ, बिहारगंज आदि मार्गों पर 108 केसरिया स्वागत द्वार, दूधिया झाड़, व महाराजा अग्रसेन के चित्र लगाए गए हैं। समाजजन उत्साहित हैं और विगत 10 दिनों से खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जयंती को ऐतिहासिक बना रहे हैं। नीमच इस अवसर पर अग्रोहा धाम की छवि प्रस्तुत कर रहा है।
 

Top