ग्राम रेवली देवली: स्कूल विवाद में बड़ा प्रशासनिक फैसला | पांच बच्चों का निष्कासन समाप्त, दो पर जांच के आदेश l@NeemuchToday

 नीमच टूडे न्यूज़ l ग्राम रेवली देवली में स्कूली बच्चों के बीच हुए झगड़े को लेकर गुर्जर समाज के आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत निर्णय लिया और गुर्जर समाज के सात में से पांच बच्चों का स्कूल से निष्कासन रद्द कर दिया गया वही आरोपी बने दो बच्चों के मामले में जांच के आदेशदिए है। शनिवार सुबह से ही बड़ी संख्या में गुर्जर समाज जिला अध्यक्ष चंपालाल गुर्जर के नेतृत्व में गुर्जर समाज जनों ने पहले नीमच सिटी थाने का घेराव किया और धरना दिया उसके बाद रैली के रूप में कलेक्टर करले पहुंचे और कलेक्टर कार्यालय पर धरना दिया। इस पूरे मामले में नीमच एसडीएम संजीव साहू ने बताया कि गुजर समाज के साथ बच्चों में से पांच बच्चों का निष्कासन रद्द कर दिया गया है वे स्कूल जा सकेंगे और दो बच्चे जिन पर एफआईआर हुई है उसमें भी जांच कर दिए है दिए हैं। पूरे मामले में अब गुर्जर समाज को शांत किया जा रहा है शांत हो गया है।

Top