स्वतंत्रता दिवस फुटबॉल स्पर्धा के पांचवे दिन दशहरा मैदान पर रोमांचक मुकाबले: सिटी स्पोर्ट्स और एनएफए की शानदार जीत | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से दशहरा मैदान परआयोजित स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा के पांचवे दिन 06 अगस्त को दो रोमांचक मैच खेले गए | प्रथम मैच सिटी यूनियन व सिटी स्पोर्ट्स  के बीच खेला गया जिसमें सिटी स्पोर्ट्स ने 5-0 से विजयी होकर अगले दौर प्रवेश किया | इसी प्रकार दूसरा मैच एनफए व नीमच सिटी फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया! इस मैच में एनफए ने 1-0 विजयी होकर अगले दौर में प्रवेश किया | 


उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए मैनेजर शंकर रामवाणी ने बताया कि प्रथम मैच में अतिथि के रूप में वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी श्री प्रहलाद अहीर, रमेश थापा, राजू सैनी, सलीम बाबा, कुशल बोथरा, प्रेम कुमार कलोसिया, नंदू परदेसी, राम प्रसाद शर्मा, कोमल सिंह चौहान आदि ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया | इसी प्रकार दूसरे मैच में समाजसेवी संतोष चोपड़ा के साथ अतिथि के रूप में पोरवाल समाज के अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता, सैनी समाज के अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, रमेश सैनी व सेंट फ्रांसिस स्कूल की सिस्टर लिट्री, सिस्टरअल्फी व सिस्टर अंजलि ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन  किया | मैच में निर्णायक के रूप में मोहम्मद हमिद, मोहम्मद रईस, राजेश निर्माण, शंकर रामवाणी, मोहम्मद फरीद, रफीकहाशमी, राजू वोरा, मोहम्मद रईस  व पृथ्वी सिंह सोलंकी ने अपनी सेवाएं प्रदान की! इस दौरान नपा पार्षद रामचंद्र धनगर, आलोक सोनी, हुसैन कारपेंटर, कालू चोपड़ा, डीएफए पदाधिकारी अनिल सुराह, राकेश अहीर, विमलेश अहीर  सहित बड़ी संख्या में फुटबॉल प्रेमी नागरिक उपस्थित थे | 

Top