नीमच टुडे न्यूज़। नीमच जिले में खेलकूद की गतिविधियों को ज्ञानोदय इन्टरनेशनल स्कूल ने राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया है। इस स्कूल के दो खिलाड़ी खुशी पाल सिंह और कीर्तिराज सिंह आज बास्केटबाल टीम में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और आज हम अन्डर 17 लडकियों की बास्केटबाल टीम ने म.प्र. की सीबीएसई स्कूलों की टीम को पछाडते हुए गोल्ड मेडल जीता है उनका स्वागत और सम्मान कर रहे हैं। साथ ही अन्डर 17 फुटबाल टीम जितने ब्रोन्ज मेडल जीता है उनका भी सम्मान कर रहे हैं। यह नीमच जिले के लिए गौरव की बात है उक्त विचार मशीनरी व्यापारी संघ नीमच के अध्यक्ष बृजेश सक्सेना ने ज्ञानोदय अन्डर 17 बास्केटबाल टीम के गोल्ड मेडल जीतने के लिए आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. पृथ्वी सिंह वर्मा ने टीम के विजेता बनने पर खुशी जाहिर की और विद्यार्थियों को सम्मान पत्रक वितरित किये। ज्ञानोदय शिक्षण संस्थान के चेयरमैन अनिल चौरसिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए खून-पसीना बहाना पडता है आज बास्केटबाल टीम के कोच जयपाल सिंह राणावत व खुशीपालसिंह ने आज छोटे से शहर नीमच को स्पोटर्स की गतिविधियों को सर्वोच्च स्थान पर पहुँचा दिया। सभी बास्केटबाल व फुटबाल खिलाडियों को सम्मानपत्रक व गोल्ड मेडल से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु पारवानी ने व आभार प्राचार्य सुशील कुमार ने व्यक्त किया।