नीमच टुडे न्यूज़ |भूतेश्वर मंदिर रोड स्थित श्री कैलामाता मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर धार्मिक आयोजन भक्ति भाव से आयोजित किए जा रहे हैं। 22 सितम्बर 2025, सोमवार को घट स्थापना के साथ मां की पूजा-अर्चना का शुभारंभ होगा।कार्यक्रम की शृंखला में 28 सितम्बर रविवार को रात्रि 10:00 बजे से भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय व क्षेत्रीय भजन मंडलियों द्वारा मां की महिमा का गुणगान किया जाएगा। अगले दिन 29 सितम्बर सोमवार को दोपहर 12:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक विशाल भण्डारे का आयोजन होगा, जिसमें भक्तगण प्रसादी ग्रहण कर धर्मलाभ लेंगे।हर वर्ष दोनों नवरात्रि में कैलामाता मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। दूर-दूर से श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामना लेकर आते हैं और अनेक भक्तों को स्वास्थ्य और जीवन से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलने की अनुभूति होती है।कार्यक्रम स्थानीय भक्तों व आयोजन समिति के सहयोग से आयोजित होता है। समस्त भक्तों से अपील है कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर पुण्य लाभ लें।