नीमच फुटकर किराना व्यापारी संघ का दीपावली मिलन समारोह संपन्न हुआ पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया |@NeemuchToday

 नीमच टुडे न्यूज़ | शहर के फुटकर किराना व्यापारी संघ का दीपावली मिलन समारोह बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ गोदाम बालाजी मंदिर परिसर में किया गया इस अवसर पर संस्था के 30 वर्ष पूर्ण होने पर संघ के सभी पूर्व अध्यक्षों का उनके सफल नेतृत्व और कर्मठता के साथ किए गए कार्यों के लिए सम्मान किया गया पूर्व अध्यक्षो दिनेश गुलाटी( राजू) अशोक मंगल ,हीरानंद अर्जनानी ,एवं कमल मित्तल ने सभी को उन्नत व्यापार एवं श्रेष्ठतम व्यापार की शुभकामनाएं दी बधाई दी संघ के वर्तमान अध्यक्ष रितेश नांगलिया (बिल्लू) सचिव रितेश तालरेजा ,कोषाध्यक्ष अनिल गोयल(जनरल) ने बताया कि संघ की मजबूत एकता और संगठन की मजबूती से संघ ने अपने सफलतम 30 वर्ष के कार्यकाल को तय किया है उन्होंने सभी व्यापारियों को एवं नई पीढ़ी एवं पुराने वरिष्टों का स्वागत कर एक दीप उन्नति और खुशहाली का जलाया इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किराना व्यापारी उपस्थित रहे सह भोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ 

Top