नीमच टुडे न्यूज़ । नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर “सेवा पखवाड़ा 2025” के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्व-सहायता समूह को ₹1 करोड़ 25 लाख का चेक प्रदान किया गया और पौष्टिक पोषण आहार की गुणवत्ता की भी जाँच की गई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण और पोषण जैसे क्षेत्रों में नई दिशा दी है।
उनके नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन तथा महिला स्वास्थ्य व पोषण सुधार जैसी योजनाएँ देश में जनआंदोलन का स्वरूप ले चुकी हैं।इस कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष कैलाश प्रभारी अश्विन सोनी, एसडीएम किरण आजना, तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ, पड़दा सरपंच सुभाष श्रीमाल, भेरपुरा सरपंच प्रतिनिधि गब्बा जी बंजारा सहित पार्टी के सभी श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।