नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक अंतरविभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जिले में “संकल्प से समाधान अभियान” प्रारंभ किया गया है। अभियान का प्रथम चरण 12 जनवरी से 15 फरवरी तक तथा द्वितीय एवं तृतीय चरण 16 फरवरी से 31 मार्च 2026 तक संचालित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत पंचायत एवं वार्ड स्तर पर 106 जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त कर त्वरित निराकरण किया जाएगा।कलेक्टर ने सभी एसडीएम को पंचायत-वार्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों को जल टंकियों, पाइपलाइनों एवं जल स्रोतों की नियमित सफाई, क्लोरीनेशन और जल परीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्कूलों व आंगनवाड़ियों में भी चरणबद्ध जल जांच के आदेश दिए गए।बैठक में अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों-कर्मचारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए तथा सार्थक ऐप पर अनिवार्य ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने को कहा गया। इसके अलावा सब्जी उत्पादन में दूषित पानी के उपयोग पर कार्रवाई, 8000 पशुपालकों के केसीसी प्रकरण तैयार करने, सड़क निर्माण की गुणवत्ता जांच एवं शहर में 1500 फलदार पौधे लगाने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में एडीएम, एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे।