नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार एवं कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में जिले के सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में मंगलवार को जल सुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान ग्रामीणों व नगरवासियों से प्राप्त पेयजल संबंधी शिकायतों का त्वरित समाधान किया गया। शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी पराग जैन ने बताया कि नगर परिषद नयागांव में आयोजित जल सुनवाई के दौरान वार्ड क्रमांक 7 सीसीआई कॉलोनी के रहवासियों ने खराब हैंडपंप को दुरुस्त करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। शिकायत पर नगर परिषद नयागांव की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हैंडपंप की मरम्मत कर उसे चालू कर दिया। इसके पश्चात क्षेत्र में पुनः पेयजल आपूर्ति प्रारंभ हो गई। वहीं वार्ड क्रमांक 3 सूरज कॉलोनी में नल पाइप लाइन में हो रहे लीकेज की शिकायत पर भी नपा टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर लीकेज को ठीक कर समस्या का समाधान किया गया। इसी प्रकार जिले के कुकडेश्वर एवं पानोली में नि:शुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। शासकीय आयुर्वेद औषधालय जनकपुर एवं आयुष औषधालय मनासा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इन शिविरों में कुल 133 रोगियों की जांच कर नि:शुल्क औषधि एवं परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में बीपी, शुगर सहित विभिन्न रोगों की जांच कर लाभ पहुंचाया गया।