नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया ने प्रदेशवासियों एवं जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रभारी मंत्री भूरिया ने अपने संदेश में कहा कि मकर संक्रांति का पर्व उल्लास, उमंग और आनंद का प्रतीक है, जो हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को दर्शाता है तथा समाज में आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करता है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं नागरिकों को इस पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इसी क्रम में मंदसौर-जावरा-नीमच लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता, जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान ने भी जिलेवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई दी। जनप्रतिनिधियों ने कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य एवं समृद्धि लेकर आए। वहीं कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने भी मकर संक्रांति के अवसर पर जिले के समस्त नागरिकों, जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारी-कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जो सामाजिक समरसता एवं भाईचारे को और अधिक मजबूत करता है।