नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में नागरिकों एवं ग्रामीणों की पेयजल समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु मंगलवार को नगरीय निकाय, तहसील, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई के साथ जल सुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत बराड़ा के ग्रामीणों द्वारा पेयजल पाइपलाइन फूटने एवं पानी के रिसाव की समस्या सामने रखी गई। ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत बराड़ा द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया तथा लीकेज को बंद कर दिया गया, जिससे ग्रामीणों को राहत मिली। इसके साथ ही कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में स्थानीय स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पटवारी, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों ने पंचायत कार्यालयों में उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और प्राप्त आवेदनों पर त्वरित निराकरण किया। तहसील एवं नगरीय निकाय स्तर पर भी जनसुनवाई आयोजित कर समस्याओं के समाधान की पहल की गई।