नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा कॉलोनाइजर भारत पिता उदयलाल जारोली के आवेदन पर कस्बा नीमच स्थित विभिन्न सर्वे नंबरों की कुल 6.078 हेक्टेयर भूमि में से 4.6804 हेक्टेयर भूमि पर “इंटरनेशनल सिटी फेस-2” कॉलोनी विकसित करने की सशर्त अनुमति प्रदान की गई है। जारी आदेशानुसार कॉलोनी के भूखंड क्रमांक 80 से 93, 96 से 109, 132 से 150 तथा 178, 183, 184, 186 एवं 187 सहित कुल 52 भूखंड नगरपालिका परिषद नीमच के पास बंधक रखे गए हैं। इन बंधक भूखंडों का कलेक्टर की पूर्व अनुमति के बिना किसी भी प्रकार का विक्रय नहीं किया जा सकेगा। वहीं जिले में युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में जिला रोजगार कार्यालय नीमच एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) रामपुरा के संयुक्त तत्वावधान में युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में कुल 336 युवाओं ने पंजीयन कराया, जिनमें से 265 युवाओं का प्राथमिक रूप से रोजगार के लिए चयन किया गया। प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी दिनेश परमार ने बताया कि मेले में मालवा पेट्रो प्रोडक्ट प्रा. लि., भारत फाइनेंशियल, टीएसपीएल ग्रुप पुणे, पीएम फूड कॉर्पोरेशन एवं व्ही.ई. कमर्शियल प्रा. लि. पीथमपुर सहित प्रतिष्ठित कंपनियों ने सहभागिता की। इस आयोजन से युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हुए हैं।