नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने और जल संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से नगरपालिका परिषद नीमच में जल सुनवाई का आयोजन किया गया। यह जल सुनवाई मंगलवार 13 जनवरी को नगर पालिका कार्यालय स्थित जलकल शाखा में संपन्न हुई। कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया के नेतृत्व में आयोजित हुआ। जलकल सभापति छाया वीरेंद्र जायसवाल ने जलकल अधिकारियों के साथ नागरिकों की समस्याएं सुनीं और मौके पर पहुंचकर समाधान करवाया। प्रथम जल सुनवाई में कुल सात आवेदकों की शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें पांच लीकेज, एक नल में पानी नहीं आने तथा एक नल कनेक्शन की मांग से संबंधित थी। पांच लीकेज में से चार का तत्काल निराकरण किया गया, जबकि एक पर कार्य प्रगति पर है। नल में पानी नहीं आने की समस्या का भी मौके पर समाधान किया गया। इस अवसर पर जलकल शाखा प्रभारी उपयंत्री अनु सोलंकी, केमिस्ट सुरेश पवार सहित संबंधित अमला उपस्थित रहा।