जिले में गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा एवं समारोहपूर्वक मनाया जाएगा कलेक्टर की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच  जिले में 76वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, गरिमा एवं समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को कलेक्टर  हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 के मैदान में आयोजित होगा, जहां मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। मुख्य समारोह में आकर्षक परेड एवं विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस की संध्या को नीमच में “भारत पर्व” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। परेड में पुलिस, बीएसएफ, सीआरपीएफ, होमगार्ड, शौर्य दल, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड की प्लाटून भाग लेंगी। परेड का पूर्वाभ्यास 15 जनवरी से प्रारंभ होकर अंतिम पूर्वाभ्यास 24 जनवरी 2026 को प्रातः 9 बजे किया जाएगा। आयोजन स्थल पर मंच, लाइट, ध्वनि व्यवस्था, साफ-सफाई, जलापूर्ति एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं नगर पालिका द्वारा की जाएंगी। कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि उत्कृष्ट शासकीय सेवकों के सम्मान हेतु अनुशंसा प्रस्ताव 20 जनवरी तक कलेक्टर कार्यालय भेजें। बैठक में अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Top