|| शवयात्रा ||
अत्यन्त दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि वीरेन्द्र शर्मा (इन्दौर) के भतीजे एवं कपिल शर्मा के छोटे भाई व राजेन्द्र शर्मा (रेल्वे) के सुपुत्र व रुद्रांश के चाचाजी एवं तनिष्क के पूज्य पिताजी नितिन शर्मा का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक 23.7.2025, बुधवार को हो गया है। जिनकी शवयात्रा आज दिनांक 23.7.2025, बुधवार को निज निवास, फतेह चौक, बघाना से दोप. 3 बजे बघाना मुक्तिधाम ले जाई जाएगी।
शोकाकुल : वीरेन्द्र शर्मा (इन्दौर)
राजेन्द्र शर्मा (रेल्वे) फतेह चौक, बघाना - नीमच (म.प्र.)
जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी